डॉ. प्रदीप बिष्ट लोहाघाट में देंगे सेवाएं
चम्पावत। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लोहाघाट के रेडियोलॉजिस्ट के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद से बंद पड़े अल्ट्रासाउंड का कार्य जल्द शुरू हो जाएगा। अब सप्ताह में दो दिन चम्पावत के रेडियोलॉजिस्ट अपनी सेवाएं देंगे। सीएमओ डॉ. आरपी खंडूरी ने बताया कि सीएचसी के रेडियोलॉजिस्ट डॉ. एलएम रखोलिया के कोरोना संक्रमित होने के बाद अब सप्ताह में गुरुवार और शुक्रवार को चम्पावत के रेडियोलॉजिस्ट डॉ. प्रदीप बिष्ट लोहाघाट में अपनी सेवाएं देंगे। सीएमओ ने बताया कि डॉ. रखोलिया के स्वस्थ्य होने तक डॉ. बिष्ट अल्ट्रासाउंड में अपनी सेवाएं देंगे।