उत्तराखंड

डा़ पीएस नागपाल बने दुग्ध संघ के प्रधान प्रबन्धक

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

रुद्रपुर। उधमसिंहनगर दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के नवनियुक्त प्रधान प्रबंधक डा़ पीएस नागपाल ने कार्यभार ग्रहण किया। कार्यभार ग्रहण करने के उपरान्त उन्होने सर्वप्रथम कारखाना परिसर का निरीक्षण किया। जहाँ उन्होने कार्य कर रहें सभी कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दियें। उसके उपरान्त उन्होने वित्त विभाग, विपणन विभाग एवं प्रशासनिक भवन का भी निरीक्षण किया। डा़ नागपाल ने बताया की सर्वप्रथम वे दुग्ध संघ के उत्पादको को दुग्ध मूल्य का ससमय भुगतान करायेगें दुग्ध उत्पादन एवं दुग्ध बिकी को बढ़ावा देंगे और दुग्ध संघ को अहम उचाइयों तक ले जायेंगे। उन्होंने सभी कर्मचारियों की बैठक ली और सभी को निर्देशित करते हुये कहा कि सभी को मिल जुलकर एक साथ मेहनत और लगन के साथ कार्य करना हैं। इस अवसर पर कारखाना प्रबंधक लाखन सिंह, प्रभारी एफओ कुन्दन पाण्डे, प्रभारी एमआईएस अनिल तिवारी, प्रभारी विपणन विनोद कुमार श्रीकान्त मोर्य प्रभारी स्टोर भवान सिंह डसीला एवं प्रभारी प्रशासन हरीश पाण्डे उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!