श्रीनगर गढ़वाल : पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान के जनक पद्मश्री डॉ. एसआर रंगनाथन के 133वें जन्मदिवस पर मंगलवार को केंद्रीय पुस्तकालय में राष्ट्रीय ग्रंथालयी दिवस मनाया गया। पुस्तकालय कर्मियों ने डॉ. रंगनाथन के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके योगदान को याद किया। उप-पुस्तकालयाध्यक्ष डॉ. हर सिंह ने अपने संबोधन में डॉ. रंगनाथन के जीवन पर प्रकाश डालते हुए पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान के क्षेत्र में उनके योगदान और विचारधारा को वर्तमान समय में भी प्रासंगिक बताते हुए नवीन तकनीकी से जोड़कर ग्रंथालय सेवाएं पाठकों को प्रदान करने पर बल दिया। इस मौके पर पुस्तकालय में डॉ. रंगनाथन के जीवन से संबंधित पुस्तकों के प्रदर्शन के साथ-साथ पुस्तकालय के प्रांगण में पौध रोपण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस मौके पर पवन बिष्ट, नरेंद्र झिल्डियाल, चंद्रमोहन भट्ट, संजय गौतम, पवन प्रकाश, डॉ0 पंकज कुमार आदि उपस्थित थे। (एजेंसी)