डॉ. रावत होम्योपैथिक रत्न अवार्ड से सम्मानित
नई टिहरी : भिलंगना ब्लॉक में निजी क्लिनिक संचालित करने वाले होम्योपैथिक चिकित्सक गोविंद रावत को अखिल भारतीय चिकित्सा एसोसिएशन दिल्ली की ओर से उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया है। बीते दिन एसोसिएशन की ओर से बैक्सन होम्योपैथी मेडिकल कालेज ग्रेटर नोएडा में आयोजित कार्यक्रम में डॉ. गोविंद रावत को होम्योपैथिक रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में देशभर से आए 150 होम्योपैथिक डॉक्टरों को उनके उत्कृष्ठ कार्यों के लिए होम्योपैथिक रत्न अवार्ड प्रदान किया गया। डॉ. रावत की इस उपलब्धि पर क्षेत्र के लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं दी। (एजेंसी)