उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. रावत 5 से जनपद भ्रमण पर
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धर्न ंसह रावत कल 5 नवम्बर से तीन दिवसीय जनपद भ्रमण पर रहेगें। इस दौरान वह विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग करेगें।
जिलाधिकारी कार्यालय पौड़ी गढ़वाल से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत 5 नवम्बर को प्रात: 9 बजे देहरादून से प्रस्थान कर 12 बजे देवप्रयाग पहुुंचेगें। जहां राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग का निरीक्षण करेंगे। तत्पश्चात मंत्री श्रीनगर पहुंचेंगे, वहां वीर चंद्र सिंह गढ़वाली राजकीय मेडिकल कालेज श्रीकोट में सीटी स्कैन मशीन का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद श्रीकोट में डॉक्टरों, नर्सों और अन्य मेडिकल कर्मचारियों को कोविड-19 वरियर्स के रूप में सम्मानित करेंगे। सांय साढ़े चार बजे पौड़ी के सर्किट हाउस में श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विद्यालयों के निर्माण एवं अन्य कार्यों के संबंध में जिला विकास अधिकारी, परियोजना अधिकारी स्वजल, अधिशासी अभियंता आरडब्लूडी, सिचांई, पेयजल निर्माण निगम, अपर निदेशक शिक्षा गढ़वाल मंडल, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक, बेसिक बीआईओ पाबौ, थलीसैंण व खिर्सू के साथ बैठक करेंगे। मंत्री डॉ. रावत 6 नवम्बर को 11 बजे राजकीय महाविद्यालय पाबौ के भवन निर्माण का भूमि पूजन एवं शिलान्यास कार्यक्रम के प्रतिभाग करेंगे। इसके बाद खिर्सू में भारतीय जनता पार्टी के मंडलीय प्रशिक्षण शिविर में प्रतिभाग करेंगे। सांय 5 बजे सर्किट हाउस पौड़ी में पुलिस अधीक्षक, पुलिस उपाधीक्षक एवं एसओ श्रीनगर, थलीसैंण, पैठाणी व चैकी प्रभारी पाबौ के साथ थानों के निर्माण के संबंध में समीक्षा बैठक करेंगे। उच्च शिक्षा मंत्री 7 नवम्बर को प्रात: 10 बजे बद्रीनाथ धर्मशाला पौड़ी में भारतीय जनता पार्टी के मंडलीय प्रशिक्षण शिविर में प्रतिभाग करेंगे। इसके बाद श्रीनगर में गढ़वाल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लि0 श्रीनगर (आंचल डेरी) में 50 दुधारू पशुओं के डेरी फॉर्म का शिलान्यास करेंगे। तत्पश्चात मंत्री भारतीय जनता पार्टी श्रीनगर के मंडलीय प्रशिक्षण शिविर में प्रतिभाग करेंगे। इसके बाद देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे।