डॉ. रावत के मंत्रीमंडल में शामिल होने पर कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। डॉ. हरर्क ंसह रावत को तीरथ सरकार के मंत्रीमंडल में स्थान मिल गया है। डॉ. रावत के मंत्री बनने से कोटद्वार के भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर और मिठाई बांटकर जश्न मनाया। शनिवार को कार्यकर्ताओं ने झंडाचौक में आतिशबाजी कर जश्न मनाया। इस मौके पर वरिष्ठ नेता भुवनेश खर्कवाल, उमेश त्रिपाठी, नगर पालिका अध्यक्ष की पूर्व रश्मि राणा, सुरेन्द्र गुसांई, सीपी नैथानी, पंकज भाटिया, सुनील गोयल, अमित भारद्वाज, चन्द्रमोहन जसोला, गायत्री भट्ट, मंजू जखमोला, पूनम थपलियाल, हरीश खर्कवाल, गजेन्द्र मोहन धस्माना, सिमरन बिष्ट, गौरव जोशी, शशिबाला केष्टवाल, पूनम खंतवाल, सतीश गौड़, कमलेश कोटनाला, रेनू कोटनाला, विकास माहेश्वरी, मुकेश नेगी, पंकज रावत, कमलेश कोटनाला सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।