श्रीनगर गढ़वाल : कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने शुक्रवार को श्रीनगर बाजार में व्यापारियों से मुलाकात कर केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में किए गए जीएसटी सुधारों को ऐतिहासिक बताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जीएसटी व्यवस्था को सरल और पारदर्शी बनाया गया है, जिससे व्यापारियों के साथ-साथ किसानों, उपभोक्ताओं और उद्योग जगत को भी बड़ा लाभ होगा। डॉ. रावत ने कहा कि यह सुधार केवल आर्थिक नहीं, बल्कि देश के हर वर्ग के लिए दीपावली का तोहफा है, जो करोड़ों परिवारों का खर्च घटाएगा और व्यापार को गति देगा। उन्होंने इसे जीएसटी लागू होने के बाद अब तक का सबसे महत्वपूर्ण बदलाव बताया। इस अवसर पर नेक्स्ट जेन जीएसटी रिफॉर्म के जिला संयोजक गणेश भट्ट और श्रीनगर मंडल अध्यक्ष विनय घिल्डियाल भी मौजूद रहे। (एजेंसी)