श्रीनगर गढ़वाल : कैबिनेट मंत्री एवं श्रीनगर विधायक डा. धन सिंह रावत ने नगर क्षेत्र में भू-धंसाव प्रभावित इलाकों का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मंत्री डा. रावत ने मौके पर मौजूद लोक निर्माण विभाग एवं नगर निगम के अधिकारियों से स्थिति की विस्तृत जानकारी ली। इस दौरान ग्लास हाउस को डांग क्षेत्र से जोड़ने वाले मार्ग पर सड़क धंसने की स्थिति का भी जायजा लिया। उन्होंने भू-धंसाव के प्रभाव से प्रभावित मार्ग की मरम्मत एवं सुरक्षा हेतु शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि स्थानीय नागरिकों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएं। इसके साथ ही क्षेत्र में सुरक्षा चेतावनियां लगाने, वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था त्वरित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। मंत्री डॉ. रावत ने बताया कि तकनीकी विशेषज्ञों की टीम द्वारा विस्तृत मूल्यांकन कर स्थायी समाधान करने की कार्य योजना बनाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष विनय घिल्डियाल अन्य मौजूद रहे। (एजेंसी)