हिंदी में एमबीबीएस की पढ़ाई कराने को लेकर आगे बढ़ रही सरकार : डा. रावत
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर : मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में एमबीबीएस छात्रों की खेल प्रतियोगिताओं (उमंग महोत्सव) का रंगारंग आगाज हुआ। प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत ने मेडिकल कॉलेज के प्रेक्षागृह में इंडोर व सीडीएस जनरल बिपिन रावत स्टेडियम में आउटडोर खेलों का शुभारंभ किया। इस मौके पर प्रेक्षागृह में मेडिकल छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी। जिसे देखकर दर्शक गदगद हुए। उन्होंने मेडिकल कॉलेजों में छात्रों को सभी सुविधाएं मुहैया कराए जाने की बात भी कही। कहा कि मेडिकल कॉलेजों में मातृभाषा को बढ़ावा देने के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं। हिंदी में भी एमबीबीएस की पढ़ाई हो इसको लेकर हम आगे बढ़ने वाले हैं।
प्रतियोगिताओं के शुभारंभ पर डा. धन सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश में 12 मेडिकल कॉलेजों में हर साल खेल महाकुंभ का आयोजन किया जाएगा। इस बार खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन की जिम्मेदारी मेडिकल कॉलेज श्रीनगर को दी गई है। बारी-बारी से यह जिम्मेदारी सभी मेडिकल कॉलेजों को दी जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक मेडिकल कॉलेज में आधुनिक जिम, बैडमिंटन कोर्ट, खेल मैदान, हाईटेक लाइब्रेरी व ऑडिटोरियम बनाए जाएंगे। 2024 तक उत्तराखंड को टीवी मुक्त व 2025 तक तंबाकू एवं नशा मुक्त करना है। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज में टीचिंग व रिसर्च पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। एमबीबीएस के टॉपर बच्चों को देश के 10 एम्स दिखाने को ले जाया जाएगा। इस मौके पर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डा. सीएमएस रावत व प्रतियोगिता के संयोजक डा. पुष्पेंद्र ने अतिथियों का स्वागत किया। कहा प्रतियोगिता में 8 मेडिकल कॉलेजों के प्रतिभागी प्रतिभाग करेंगे। कार्यक्रम में चिकित्सा शिक्षा निदेशक डा. आशुतोष सयाना, सीएमओ डा. प्रवीण कुमार, अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डा. सीपी भैंसोड़ा, डा. प्रवीन बडोनी, एसडीएम अजयवीर सिंह आदि मौजूद रहे।