निर्वाचन आयोग के डॉ. रॉय ने किया ईवीएम वेयर हाऊस का निरीक्षण
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नामित अधिकारी डॉ. सुमन्तो रॉय गुरूवार को जनपद के जिला निर्वाचन ईवीएम वेयर हाऊस पौड़ी का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। साथ ही डिस्पले को साफ रखने के निर्देश दिये।
आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 की तैयारियों को लेकर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नामित अधिकारी डॉ. सुमन्तो रॉय गुरूवार को जनपद के जिला निर्वाचन ईवीएम बेयर हाउस पौड़ी पहुंचे, जहां उन्होंने ईवीएम और वीवीपेट की प्रथम स्तरीय जांच का जायजा लिया तथा बेयर हाउस में की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने एफएलसी ओके वीवीपेट, कंट्रोल यूनिट (सीयू), बैलेट यूनिट (बीयू) की जांच की। साथ ही बेयर हाउस में जिला निर्वाचन कंट्रोल रूम, इवीएम स्टोर रूम का भी निरीक्षण कर फायर फाइटिंग, सीसीटीवी कैमरे, इवीएम और वीवीपेट की एसओपी, सुरक्षा कर्मियों, पोलिंग स्टेशन आदि की जानकारी ली। इसके साथ ही सीयू ओके पंजिका, बीयू ओके पंजिका, प्रवेश पंजिका, एफएलसी डेली रिपोर्ट आदि पत्रावलियों/पजिंकाओं का भी निरीक्षण किया। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि ईवीएम बाक्सों के ऊपर लगी सूची को व्यवस्थित करना सुनिश्चित करें। जहां तक सम्भव हो काम करने वाले मजदूरों को बार-बार न बदलें और जो भी नया मजदूर आता है उसका आईडी कार्ड जरूर बनवा लें। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी पंजिका, पत्रावलियां को अपडेट करते हुए व्यवस्थित रखना सुनिश्चित करें। इस मौके पर जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी ईला गिरी, उपजिलाधिकारी अजयवीर सिंह, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी विजय तिवारी, नोडल अधिकारी ईवीएम प्रत्युष कुमार, एफएलसी के इंजीनियर अभिषेक, राजनैतिक दलों के पदाधिकारी राजेन्द्र सिंह राणा, राजेन्द्र सिंह रावत सहित अन्य मौजूद रहे।