डॉ. आरएस भाकुनी टीचर ऑफ द ईयर 2020 से सम्मानित
हल्द्वानी। राजकीय महाविद्यालय दोषापानी में कार्यरत एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. आरएस भाकुनी को शिक्षक दिवस पर टीचर ऑफ द ईयर 2020 के सम्मान से नवाजा गया।
शनिवार को उत्तराखंड विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद, वैज्ञानिक एवं तकनीकी शब्दावली आयोग और एमएचआरडी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित एक दिवसीय वेबिनार के दौरान पुरस्कार की घोषणा की गई। यह सम्मान वर्चुअल माध्यम से उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरेंद्र चौधरी द्वारा डॉ. भाकुनी को उनके शोध, अध्यापन, लेखन और महाविद्यालय में शैक्षणिक कार्य के उन्नयन में योगदान के लिए प्रदान किया गया। वेबिनार में राष्ट्रीय शिक्षा नीति एवं हमारे शैक्षणिक संस्थानों की वर्तमान स्थिति पर चर्चा हुई। डॉ. भाकुनी को मिले इस सम्मान के लिए महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. अजरा परवीन सहित अन्य ने बधाई दी है।