सुरक्षा कर्मी सहयोगी और मार्गदर्शक भूमिका निभाएं : डॉ. सयाना

Spread the love

श्रीनगर गढ़वाल : राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना ने बेस चिकित्सालय में तैनात सुरक्षा कर्मियों को मरीजों और तीमारदारों के लिए सहयोगी और मार्गदर्शक की भूमिका में रहने की अपील की। कहा कि अस्पताल में दूर-दराज से आने वाले हर मरीज को सही दिशा दिखाना और उनकी मदद करना ही सुरक्षा कर्मियों की असली जिम्मेदारी है। निरीक्षण के दौरान डॉ. सयाना ने कहा कि बेस अस्पताल की सुरक्षा का दायित्व उन पूर्व सैनिकों पर है, जिन्होंने भारतीय सेना में रहकर देश सेवा की है। प्राचार्य ने सुरक्षा कर्मियों को मरीजों को अस्पताल की सुविधाओं की जानकारी देने, वाहनों व एम्बुलेंस को सही स्थान पर पार्क कराने, ड्यूटी एरिया में लगातार विजिट करते रहने और वार्डों में डॉक्टरों के राउंड के समय अनावश्यक भीड़ को रोकने के निर्देश दिए। डॉ. सयाना ने कहा कि भीड़भाड़ से मरीजों के साथ-साथ अन्य लोगों को भी संक्रमण का खतरा रहता है, इसलिए संवाद शैली को बेहतर बनाते हुए लोगों को जागरूक करना जरूरी है। प्राचार्य ने बताया कि बेस अस्पताल में इस समय दो सुपरवाइजर के साथ 44 सुरक्षा कर्मी तैनात हैं। शीघ्र ही अन्य सुरक्षा कर्मी भी जुड़ेंगे। कहा कि सुरक्षा कर्मियों समेत अन्य कर्मचारियों को सीपीआर और जीवन रक्षक तकनीकों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए विशेष प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जाएंगे। साथ ही फायर सेफ्टी और सुरक्षा प्रबंधन पर मॉक ड्रिल भी कराई जाएगी, ताकि सभी कर्मी हमेशा अलर्ट मोड में रह सकें और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहें। (एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *