मरीजों को दिया जा रहा उत्तम व आधुनिक तकनीक से बेहतर उपचार : डॉ. सेमवाल

Spread the love

जिला अस्पताल में मनाया राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जिला अस्पताल पौड़ी में मंगलवार को राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस मनाया गया। इस दौरान चिकित्सकों ने केक काटकर एक-दूसरे को शुभकामनाएं दी। इसके साथ ही अस्पताल में मेस व लॉन्ड्री सेवा की सुविधा शुरू हो गई है। इससे अस्पताल में भर्ती मरीजों को जहां स्वच्छ व सुपाच्य भोजन उपलब्ध होगा। वहीं साफ-सुथरा बेड मिलेगा। अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डा. एलडी सेमवाल ने बताया कि उत्तम व आधुनिक तकनीक से बेहतर उपचार मरीजों को दिया जा रहा है। बताया कि आधुनिक तकनीक, अनुभव व नि:स्वार्थ भाव से हर मरीज को उत्तम स्वास्थ्य सेवा दे रहे हैं।
मंगलवार को जिला अस्पताल परिसर पौड़ी में ओपीडी खत्म होने के बाद अस्पताल परिसर में चिकित्सकों ने राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस मनाया। इस मौके पर अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डा. एलडी सेमवाल ने बताया कि चिकित्सक और पश्चिम बंगाल के पहले मुख्यमंत्री डा. बिधान चंद्र रॉय की याद में राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस मनाया जाता है। वह एक आदर्श चिकित्सक व प्रखर राजनेता थे। बताया कि पीपीपी मोड से हटने के बाद जिला अस्पताल पौड़ी में स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर बनाए जाने के निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। वर्तमान में अस्पताल में 19 विशेषज्ञ चिकित्सक, 6 मेडिकल अफसर सहित समुचित मात्रा में नर्सिंग स्टाफ व अन्य कार्मिक सेवारत हैं। डॉ. सेमवाल ने बताया कि अस्पताल में मेस सेवा शुरु हो गई है। अस्पताल में 22 मरीज भर्ती हैं। जिन्हें सुबह का नास्ता, दोपहर व रात का भोजन प्रदान किया जाएगा। जो स्वच्छ व सुपाच्य होगा। भोजन की निरंतर निगरानी की जाएगी। इसके अलावा लॉन्ड्री सेवा भी शुरु कर ली गई है, अब मरीजों के बेड, ड्रेस, ओटी सामग्री सहित अन्य आवश्क कपड़े साफ-सुथरे होंगे। इस मौके पर बाल रोग विशेषज्ञ डा. हितेन जंगपांगी, डा. सुनील शर्मा, डा. अगमकांत, डा. शुभांकर, डा. गीतांजलि पाल, डा. सोनाली जोशी, डा. रुपा, डा. अर्चना आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *