श्रीनगर गढ़वाल : राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की ओर से शताब्दी वर्ष के तहत शनिवार को सरस्वती शिशु मंदिर श्रीनगर में एकत्रीकरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस दौरान प्रांत प्रचारक डॉ. शैलेंद्र ने प्रात:कालीन शाखा के अवसर पर स्वयं सेवकों को मार्ग दर्शन किया। डॉ. शैलेंद्र ने संघ की सौ वर्षीय यात्रा को शानदार करार देते हुए कहा कि शून्य से शतक तक की यह यात्रा त्याग, सेवा और राष्ट्रभक्ति से परिपूर्ण रही है। कहा कि आज संघ का स्वयं सेवक समाज के हर क्षेत्र, स्थान में विद्यमान है। समाज में संघ की स्वीकार्यता अपने सेवा भावों से लगातार बढ़ी है। कहा कि लाल किले से प्रधानमंत्री ने भी संघ के कार्यों को रेखांकित किया है, जिसमें कुटुंब प्रबोधन, पर्यावरण संरक्षण, सामाजिक समरसता, नागरिक कर्तव्य और स्वदेशी को शामिल किया है। प्रांत प्रचारक ने स्वयं सेवकों से आह्वान करते हुए परिवर्तनों को जीवन में उतारने और हिंदू समाज को सशक्त बनाने में योगदान देने की बात कही। साथ ही फरवरी माह में नगर और बस्तियों में हिंदू सम्मेलन आयोजित किए जाने और 14 नवंबर से 16 दिसंबर तक व्यापक ग्रह संपर्क अभियान के तहत घर-घर जाकर लोगों को संघ के विचारों, सेवा कार्यों और राष्ट्र निर्माण के संकल्प से जोड़े जाने के लिये प्रकाश डाला। इस मौके पर जिला प्रचार प्रमुख संदीप सिंह राणा, राहुल, नरेश, मनोज उनियाल, मोहित सागर पुरी आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)