जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : भारतीय दलित साहित्य अकादमी की कोटद्वार इकाई की ओर से सोमवार को सिमलचौड़ में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में डॉ. सुरेन्द्र लाल आर्य को समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने पर मेयर द्वारा सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का आरंभ अकादमी जिलाध्यक्ष प्रमोद चौधरी और मेयर शैलेंद्र सिंह रावत ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मेयर शैलेंद्र सिंह रावत ने कहा कि डा. सुरेंद्र लाल आर्य समाज सेवा के क्षेत्र में जाना माना नाम है। वे निर्धन और असहायों की लंबे समय से मदद करते आ रहे हैं। साथ ही वे लंबे समय से भारतीय दलित साहित्य अकादमी से जुड़े हुए हैं और अपने साहित्य के माध्यम से समाज को राह दिखाते रहते हैं। तत्पश्चात उन्होंने शाल ओढ़ाकर डा. सुरेंद्र लाल आर्य को सम्मानित किया। कार्यक्रम में ओम प्रकाश कोटला, विकास आर्य, ओमप्रकाश कोटला, सुरेन्द्र शमशेर जंग, राजेन्द्र प्रसाद, डॉ. कमलेश कुमार, मनोज सिंह, प्रशांत चौधरी, के.सी निराला, जगदीश राठी, भारत भूषण शाह आदि मौजूद रहे।