डा. तनु पुलिस डिजिटल वालंटियर अवार्ड से सम्मानित
नई टिहरी : मीडिया, सोशल मीडिया और संचार प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में सोशल मीडिया पर पुलिस के खिलाफ फैलने वाली भ्रामक खबरों का खंडन करने के लिए डा. तनु को पुलिस डिजिटल वॉलंटियर अवार्ड से नवाजा गया। डा. तनु राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी में बतौर सोशियोलाजी की हेड आफ डिपार्टमेंट में कार्यरत हैं। पौड़ी के जिला मुख्यालय में बीते स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट कार्य के लिए कबीना मंत्री डॉ धन सिंह रावत, पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र करन सिंह नगन्याल, एसएसपी लोकेश्वर सिंह, डीएम पौड़ी आशीष चौहान, विधायक पौड़ी राजकुमार पोरी ने संयुक्त रूप से प्रशस्ति पत्र एवं नगद धनराशि देकर डा.तनु मित्तल को सम्मानित किया। (एजेंसी)