जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में कार्यरत गणित विभाग के विभागाध्यक्ष डा. तृप्ति दीक्षित को सोसाइटी फार मेथेमेटिकल एंड कंप्यूटेशनल रिसर्च बोर्ड ने आउट स्टैंडिंग वूमेन साइंटिस्ट अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें अवध विश्वविद्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में दिया गया। डा. तृप्ति दीक्षित को सम्मानित किए जाने पर विद्यालय के प्राचार्य डा. डीएस नेगी सहित विद्यालय के समस्त प्राध्यापकों ने खुशी जताई। इस मौके पर डा. वसंतिका कश्यप, डा. आशा, डा. प्रीति रानी, डा. संतोष कुमार गुप्ता, डा. अजय रावत, डा. पवन भट्ट, डा. ऐश्वार्या राणा, डा. अंशिका बंसल, प्रो. संत कुमार, डा. कपिल थपलियाल, अरविंद दुदपुड़ी मौजूद रहे।