डॉ. विनय टीचर ऑफ द ईयर 2020 से होंगे सम्मानित
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार/कण्वघाटी। भाबर के राजकीय महाविद्यालय कोटद्वार भाबर में वाणिज्य संकाय के संकायाध्यक्ष पद पर कार्यरत डॉ. विनय देवलाल को दिव्य हिमगिरी, एमएचआरडी, नई दिल्ली, उत्तराखण्ड विज्ञान प्रौद्योगिकी परिषद, उत्तराखण्ड सरकार, वैज्ञानिक और तकनीकी शब्दावली आयोग, उत्तराखण्ड तकनीकी विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में राज्य स्तर पर टीचर ऑफ द ईयर 2020 से सम्मानित किया जाएगा। डॉ. देवलाल के राज्य स्तर पर टीचर ऑफ द ईयर 2020 पर चयन होने से महाविद्यालय में हर्ष का माहौल है।
दिव्य हिमगिरी आयोजन समिति के सचिव कुंवर राज अस्थाना से मिली जानकारी के अनुसार स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा राजकीय महाविद्यालय कोटद्वार भाबर में वाणिज्य संकाय के संकायाध्यक्ष डॉ. विनय देवलाल को शिक्षक दिवस पर राज्य स्तरीय बेस्ट टीचर ऑफ द ईयर 2020 पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा। डॉ0 विनय महाविद्यालय में आंतरिक गुणवत्ता सुनश्रच्यन प्रकोष्ठ, प्रवेश समिति, संबद्धता, समय सारिणी, वैबसाइट, रूसा, करियर एवं काउंसलिंग सेल अन्य समितियों के संयोजक हैं। इसके साथ ही केंद्र सरकार के विभिन्न कार्यक्रमों रूसा, एआईएसएचई, विसाका, एसबीएसआईपी इत्यादि के नोडल अधिकारी तथा 20 से अधिक जागरूकता कार्यक्रमों में कार्यक्रम अधिकारी के रूप में उन्होंने उत्कृष्ट कार्य किया है। डॉ. विनय विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास एवं उनमें नवाचार दृष्टिकोण उत्पन्न करने के लिए सराहनीय कार्य करने के साथ ही वे विद्यार्थियों को डिजिटल व परंपरागत शिक्षा के क्षेत्र में संचार संसाधनों का प्रभावशाली उपयोग कर शिक्षा में नवाचार व आईसीटी के प्रति जिज्ञासा उत्पन्न कर रहे हैं।