श्रीनगर गढ़वाल : हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि के शारीरिक शिक्षा विभाग में कार्यरत असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. हीरालाल यादव का चयन आगामी 24 से 26 अक्तूबर तक रांची में आयोजित होने वाली सैफ (एसएएएफ) एथलेटिक्स प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में हुआ है। डॉ. यादव इससे पूर्व भी कई राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में निर्णायक की भूमिका निभा चुके हैं। वह देश के चुनिंदा एथलेटिक्स अधिकारियों में सम्मिलित हैं, जिन्होंने वल्र्ड एथलेटिक्स की ब्रॉन्ज स्तर की परीक्षा क्वालीफाई की है। विवि के अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. ओपी गुसाईं ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए इसे विश्विद्यालय के लिए भी उपलब्धि बताया। (एजेंसी)