एक्स्ट्रा स्पेस का मसौदा पुर्नवास निदेशक को सौंपा
नई टिहरी : टिहरी बांध विस्थापितों के कब्जे वाली अतिरिक्त भूमि नियमितीकरण को लेकर शासन-प्रशासन स्तर पर कवायद तेज हो गई है। उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही लोगों को सरकार की ओर से इसका लाभ मिल सकता है। विधायक किशोर उपाध्याय की सीएम पुष्कर सिंह धामी से मामले में कार्यवाही की मांग पर अब जिला प्रशासन और पुनर्वास विभाग प्रस्ताव तैयार कर रहे हैं। अतिरिक्त भूमि नियमितीकरण समिति के पदाधिकारियों ने पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि शुक्रवार को उन्होंने नई टिहरी में टिहरी बांध विस्थापितों और प्रभावितों के कब्जे वाले एक्स्ट्रा स्पेस का मसौदा डीएम व पुनर्वास निदेशक को सौंप दिया है। बताया 502 लोगों ने इसके लिए आवेदन किया है। समिति के सचिव राजेंद्र प्रसाद डबराल, पूर्व प्रमुख खेम सिंह चौहान, चंद्रपाल सिंह परमार, मदन चौहान, शीशराम थपलियाल, रणजीत सिंह नेगी ने सरकार और विधायक किशोर उपाध्याय का आभार जताया है। कहा कि 21 फरवरी को हुई बैठक में विधायक उपाध्याय ने प्रशासन को मामले में त्वरित कार्यवाही करने को कहा है। उन्होंने पुनर्वास निदेशालय के अधिकारियों को पूर्व में तैयार रिपोर्ट और कुछ अवशेष विस्थापितों के कब्जे वाली भूमि का मूल्यांकन व सर्वे कर रिपोर्ट शासन को भेजने की अपील की है। (एजेेंसी)