नालियां हुई गायब, सड़क पर जमा गंदगी

Spread the love

अतिक्रमण के कारण बंद हुई सड़क किनारे नालियां
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : शहर में पानी की निकासी के लिए बनाई गई नालियां अतिक्रमण की भेंट चढ़ चुकी है। नतीजा, घरों व प्रतिष्ठानों से निकलना वाला गंदा पानी सड़क किनारे जमा हो रहा है, जिससे चारों ओर दुर्गंध फैली हुई है। यही नहीं, सड़क पर जमा पानी के कारण आमजन का पैदल चलना भी मुश्किल होता जा रहा है। सबसे अधिक समस्या वर्षाकाल के दौरान होती है।
कोटद्वार नगर निगम के अंतर्गत शहर में अधिकांश स्थानों पर लोगों ने सड़क किनारे नाली पर ही पक्का निर्माण करवा दिया है। नतीजा, अतिक्रमण की भेंट चढ़ी नालियों के कारण गंदे पानी की निकासी नहीं हो पा रही है। सड़कों पर जमा गंदे पानी से उठ रही दुर्गंध के कारण आसपास के व्यापारियों का अपने प्रतिष्ठानों में बैठना भी मुश्किल होता जा रहा है। यही नहीं हल्की वर्षा होने से सड़क तालाब में तब्दील हो होती है। सबसे बुरी स्थिति नजीबाबाद रोड, देवी रोड, मानपुर व भाबर क्षेत्र के कई स्थानों में बनी हुई है। पूर्व में क्षेत्रवासियों ने नगर निगम से नालियों पर हुए पक्के निर्माण को हटाने की भी मांग उठाई थी। लेकिन, नगर निगम इस ओर गंभीरता से ध्यान नहीं दे रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *