सपना,पीयूष ने मारी बाजी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार/सतपुली। भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से सतपुली में रन फॉर मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया, जिसमें सपना व पीयूष ने अव्वल स्थान प्राप्त किया।
आयोजित रन फॉर मैराथन दौड़ को भाजपा युवा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुयश रावत व विशिष्ट अतिथि अध्यक्ष नगर पंचायत अंजना वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवना किया। प्रतियोगिता की बालक वर्ग में 52 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें पीयूष ममगाईं ने प्रथम, अमन डोबरियाल ने द्वितीय, अमन सिंह ने तृतीय, निखिल बिष्ट चतुर्थ व गुलशन सिंह ने पंचम स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में सपना ने प्रथम स्थान, रिया ने द्वितीय व सावित्री ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मैराथन दौड़ के उपरांत शैलजा समाज संस्था व मॉडर्न पब्लिक स्कूल द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया। मुख्य अतिथि युवा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुयश रावत ने कहा कि मैराथन दौड़ में युवाओं के उत्साह से यह लगता है कि उत्तराखंड के युवा अब उत्तराखंड को बदलने के लिए तैयार है । मैराथन के उपरान्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सुयश रावत ने सतपुली संयुक्त चिकित्सालय सतपुली के स्वास्थ्य कर्मियों व नगर पंचायत सतपुली के पर्यावरण मित्रों को कोरोनाकल में बेहतर कार्य करने पर कोरोना वारियर्स सम्मान से सम्मानित किया। इस मौके पर अंजना वर्मा नगर पंचायत अध्यक्ष, युवा मोर्चा जिला महामंत्री मयूर भट्ट, जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मण बिष्ट, मण्डल अध्यक्ष यश राज रावत, अंकित ठाकुर, वरिष्ठ भाजपा नेता वेद प्रकाश वर्मा, मण्डल अध्यक्ष बृजमोहन सिंह, मीना डंगवाल, ममता ध्यानी, कुसुम खंतवाल, चन्द्रकला आर्य, जोगेश्वेर प्रसाद घनशाला, गंगा खंतवाल, हर्षवर्धन गौड़ आदि उपस्थित थे।