एशिया कप 2025 में भारतीय टीम की जर्सी पर नहीं होगा ड्रीम इलेवन का लोगो

Spread the love

नईदिल्ली, ड्रीम इलेवन ने भारतीय क्रिकेट टीम की मुख्य प्रायोजकर्ता से अपना नाम वापस ले लिया है। यह फैसला एशिया कप 2025 की शुरुआत से ठीक कुछ दिन पहले आया है, जिसका आगाज 9 सितंबर को होना है। रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी का कदम संसद में हाल ही में पारित हुए ऑनलाइन खेलों के प्रचार और विनियमन विधेयक, 2025 के बाद सामने आया है। इस विधेयक के लागू होने से खेल कंपनियों पर नए नियम और पाबंदियां लागू हो गई हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, नए पारित विधेयक के तहत वास्तविक धन से जुड़े ऑनलाइन खेल मंचों पर रोक लगाई गई है। इनमें ड्रीम इलेवन भी शामिल है। इसी कारण कंपनी ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के साथ अपनी साझेदारी जारी न रखने के संकेत दिए हैं, हालांकि इस पर आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने स्पष्ट किया है कि बोर्ड पूरी तरह से राष्ट्रीय कानूनों और केंद्र सरकार की नीतियों का पालन करेगा।
एशिया कप 2025 से पहले बीसीसीआई नई जर्सी प्रायोजन के लिए नई बोली आमंत्रित कर सकता है। यदि कोई नया प्रायोजक नहीं मिलता है तो भारतीय टीम बिना किसी प्रमुख लोगो के मैदान पर उतर सकती है। रिपोर्ट के अनुसार ड्रीम इलेवन का लोगो लगी नई जर्सियां छप चुकी थीं, लेकिन अब उन्हें इस टूर्नामेंट में इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। यह स्थिति भारतीय क्रिकेट के लिए असामान्य मानी जा रही है।
ड्रीम इलेवन को 3 वर्ष के करार और 358 करोड़ रुपये की राशि के साथ मुख्य जर्सी प्रायोजक घोषित किया गया था। अब कंपनी भी उन प्रायोजकों की सूची में शामिल है, जिन्होंने वित्तीय या कानूनी कारणों से बीच में ही हाथ खींच लिया। सहारा (2001-2013) पर सेबी उल्लंघन के आरोप लगे, स्टार इंडिया (2014-2017) प्रतिस्पर्धा आयोग की जांच में फंसी, ओप्पो (2017-2020) ने लागत बढ़ने पर हटने का फैसला किया और बायजूस ने बकाया विवाद के चलते करार तोड़ा।
टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या और जितेश शर्मा। रिजर्व खिलाड़ी: प्रसिद्ध कृष्णा, वाशिंगटन सुंदर, रियान पराग, ध्रुव जुरेल और यशस्वी जायसवाल। भारत अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ करेगा। 14 सितंबर को भारत-पाकिस्तान मुकाबला होगा। 19 सितंबर को ओमान के खिलाफ भारतीय टीम खेलेगी। 28 सितंबर को फाइनल खेला जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *