दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत: दूसरे टी-20 मैच की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े

Spread the love

नईदिल्ली , भारतीय क्रिकेट टीम ने पहले टी-20 मैच में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम को 61 रन से हराया।अब दोनों देशों के बीच सीरीज का दूसरा मुकाबला 10 नवंबर को सेंट जॉर्ज पार्क स्टेडियम में होना है।सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व में मेहमान टीम इस मैच को भी जीतकर सीरीज में अपनी बढ़त को दोगुना करना चाहेगी।आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य बातों के बारे में जानते हैं।
दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला साल 2006 में खेला गया था।अब तक दोनों टीमों के बीच 28 मैच खेले गए हैं, जिसमें से 11 मैच में दक्षिण अफ्रीका को जीत मिली है और 16 मैच भारतीय टीम ने जीते हैं। एक मैच बेनतीजा भी रहा है।दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उनके घर पर भारत को 7 टी-20 मैच में जीत और 3 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है।
पहले टी-20 में संजू सैमसन ने शतक लगाया था। उनके अलावा तिलक वर्मा ने 33 रन का उपयोगी योगदान दिया था।गेंदबाजी में भारतीय स्पिनरों ने कमाल किया था। ऐसे में भारतीय टीम एक बार फिर वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई और अक्षर पटेल के रूप में स्पिन गेंदबाजों को मौका दे सकती है।संभावित एकादश: अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह और आवेश खान।
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्करम पहले टी-20 में सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हुए थे। उनके ऊपर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी होगी।प्रोटियाज टीम के ज्यादातर गेंदबाज महंगे साबित हुए थे। अगले मैच में मेजबान टीम अपने गेंदबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करेगी।संभावित एकादश: रयान रिकेलटन, एडेन मार्करम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, पैट्रिक क्रूगर, मार्को येंसन, एंडिले सिमलेन, गेराल्ड कोएत्जी, केशव महाराज और नकाबायोमजी पीटर।
सैमसन ने 50 गेंदों पर 107 रन की पारी खेली थी। वह पिछले 2 टी-20 मैचों में शतक जड़ चुके हैं।पहले टी-20 में भारत से चक्रवर्ती सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने अपने 4 ओवर में 6.20 की इकॉनमी रेट के साथ 25 रन देते हुए 3 सफलताएं हासिल की थी। बिश्नोई ने भी 3 विकेट लिए थे।दक्षिण अफ्रीका से गेराल्ड कोएट्जी ने पहले टी-20 में 3 विकेट चटकाए थे।
विकेटकीपर: संजू सैमसन (कप्तान), रयान रिकेलटन और हेनरिक क्लासेन (उप-कप्तान)।बल्लेबाज: सूर्यकुमार यादव, डेविड मिलर और ट्रिस्टन स्टब्स।ऑलराउंडर्स: हार्दिक पांड्या और अभिषेक शर्मा।गेंदबाज: अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई।भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाला यह मैच 10 नवंबर को सेंट जॉर्ज पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा।इस मैच को भारतीय समयानुसार रात 7:30 बजे से स्पोर्ट्स-18 नेटवर्क और जियो सिनेमा ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *