जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। मुकेश बिष्ट मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में ड्रीम-11 ने ग्रास्टनगंज की टीम को हराकर खिताब अपने नाम किया।
शहीद मुकेश बिष्ट स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट में 48 टीमों ने प्रतिभाग किया। टूर्नामेंट 14 दिसम्बर को शुरू हो गया था। गुरूवार को टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया। फाइनल मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ड्रीम इलेवन ने निर्धारित 16 ओवरों में 186 रन बनाकर ग्रास्टनगंज की टीम को 187 रनों का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ग्रास्टनगंज की टीम 148 रन ही बना सकी। टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज शोएब और सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज अंकित (कर्मा) रहे। मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार प्रशांत बलूनी को दिया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि धीरेंद्र सिंह चौहान, वीरेंद्र सिंह रावत, गिरिराज सिंह रावत, दीपक गौड़, संजय थपलियाल, सौरभ जोशी, मेहरबान सिंह नेगी, तरूण इष्टवाल, संदीप गिरी, मोहित राणा, विनीत वर्मा आदि मौजूद थे।