जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राजकीय इंटर कालेज कोटद्वार में इग्लैड की संस्था द देसी ट्रैवल्स बर्मिघम की तरफ से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के 50 छात्र-छात्राओं को स्वेटर व स्कूली ड्रेस के जूते वितरित किए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभारी प्रधानाचार्य पदमेश बुडाकोटी ने किया। उन्होंने स्वेटर व जूते वितरित किए जाने पर संस्था का आभार जताया। शिक्षक संतोष नेगी ने कहा कि कोटद्वार निवासी अनुवर्ती भट्ट वर्तमान में लंदन में कार्यरत है। जिनके सहयोग से छात्रों को स्वेटर व जूते उपलब्ध करवाए गए। कहा कि ऐसी सहायता से बच्चों का मनोबल बढ़ता है और वे शिक्षा की ओर अधिक प्रेरित होते हैं।