जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : सामाजिक कार्यकर्ता उपासना सुयाल ने विभिन्न विद्यालयों में सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारी हेतु ड्रेस वितरित की है।
कालाबड निवासी श्रीमती सुयाल ने कहा कि संस्कृति एवं परंपरा हमारी सबसे बड़ी धरोहर हैं। जिनके अंकुर बाल्यकाल में ही फूटते हैं। नई पीढ़ी को अपनी संस्कृति से जोड़ने की दिशा में उन्होंने एक छोटी सी पहल शुरू की है। जिसके अन्तर्गत उन्होंने नगर क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों को सांस्कृतिक कार्यक्रमों की विविध ड्रेस नि:शुल्क वितरित की है। उन्होंने कहा कि समाज के सक्षम लोगों को इस तरह के कार्य करने के लिए आगे आना चाहिए।