चमधार और बगवान में मलबा आने से राजमार्ग बाधित, लोग परेशान
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर गढ़वाल। श्रीनगर से करीब छह किमी. दूर चमधार एवं श्रीनगर से ऋषिकेश की ओर करीब 16 किमी. की दूरी पर बगवान के समीप शुक्रवार को मलबा आने से राजमार्ग बाधित हो गया। जिसके कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
चमधार में सुबह के समय व बगवान में दोपहर के समय यह स्थिति आने पर लोगों को जाम का सामना भी करना पड़ा। बेतरतीब ढंग से किए गए राजमार्ग चौड़ीकरण व कटिंग के कार्य से लोगों को जूझना पड़ रहा है। हल्की बारिश आने पर भी मलबा राजमार्ग पर आ जा रहा है। जिसे साफ करने में एनएच लोनिवि को कई घंटे लग जा रहे हैं। वहीं मार्ग पर पत्थरों के गिरने का भय हमेशा बना हुआ है। इसके कारण कई दुर्घटनाएं भी हो गई हैं। लोगों का कहना है कि सरकार की ओर से भी इस मामले में चुप्पी साधी हुई है। लोगों को इस समस्या से निजात दिलाने के लिए शासन-प्रशासन की ओर से गंभीरता से कोई प्रयास नहीं किए जा रहे हैं। इधर एनएच लोनिवि के सहायक अभियंता राजीव शर्मा का कहना है कि एनएच पर मलबा आते ही मशीनें लगा दी जा रही हैं। शुक्रवार को भी चमधार व बगवान में आए मलबे को साफ करने के लिए मशीनें जुटी रही। कहा कुछ समय बाद मलबा हटाकर आवागमन सुचारू कर दिया गया था।