ट्यूबवेल खराब होने से लालपानी नाथूपुर में पेयजल किल्लत, परेशान ग्रामीण अभियन्ता से मिले
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। लालपानी स्थित ट्यूबवेल में दिक्कत आने से लालपानी व नाथूपुर क्षेत्र में पिछले दो-तीन दिन से पेयजल की किल्लत बनी हुई है। जिसके कारण लोगों को बरसात में पेयजल व्यवस्था के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है।
बता दें कि लालपानी के टयूबवेल का उपयोग वार्ड नंबर 2 कुम्भीचौड़ के नाथूपुर, वार्ड नंबर तीन के लालपानी में जलापूर्ति व सिंचाई की व्यवस्था के लिए किया जाता है। उसमें तीन दिन पहले खराबी आई थी। लेकिन जिम्मेदार विभाग ने उसकी सुध नहीं ली। लोगों ने जल संस्थान से वैकल्पिक व्यवस्था करने की मांग की है। ट्यूबवल खराब होने से पूरे क्षेत्र में जलापूर्ति पूरी ठप हो चुकी है। स्थानीय निवासी रमेश चंद्र, सुबोध रावत, ललित मोहन, कौशल्या देवी आदि ने बताया कि पिछले दो-तीन दिन से पेयजल की आपूर्ति न होने से भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि ट्यूबवेल में आए दिन दिक्कत आती रहती है, जिससे क्षेत्र की पेयजल आपूर्ति ठप पड़ जाती है। उन्होंने विभाग से जल्द ही ट्यूबवेल की मरम्मत कर समस्या का निस्तारण करने की मांग की है।
पार्षद अनिल रावत के नेतृत्व मे स्थानीय लोगो ने जल संस्थान के अधिशासी अभियन्ता एलसी रमोला से वार्ता कर पेयजल समस्या का निवारण करने की मांग की। जिस पर अधिशासी अभियन्ता एलसी रमोला का कहना है कि लालपानी स्थित ट्यूबवेल में आई खराबी को ठीक किया जा रहा है। उक्त ट्यूबवेल सिंचाई विभाग के अधीन है। कहा कि फिलहाल टैंकर के माध्यम से पेयजल की व्यवस्था बनाई जा रही है।