पेयजल उपभोक्ताओं ने की ईई का तबादला रोकने की मांग
देहरादून। मेंहुवाला क्लस्टर पेयजल योजना से जुड़े इलाके के लोगों ने पेयजल निगम के यांत्रिक खंड के ईई जितेन्द्र देव के तबादले को पेयजल योजना के खत्म होने तक टालने का अनुरोध किया है। इस सम्बंध में पेयजल निगम के एमडी को ज्ञापन प्रेषित किया है।
मेंहुवाला क्लस्टर पेयजल योजना शिकायत निवारण समिति सदस्य वीरू बिष्ट व पूर्व उपप्रधान गीता बिष्ट की मौजूद्गी में हुई स्थानीय निवासियों की बैठक में कहा गया कि यह योजना अब अपने अंतिम पड़ाव में है और इस समय काम को तेजी से करने की जरुरत है। योजना के तहत बनने वाले ट्यूबवेल व अन्य महत्वपूर्ण कार्य मैकेनिकल विभाग द्वारा किए जाने हैं। वर्तमान समय में यदि इस योजना के महत्वपूर्ण अधिकारी का तबादला किया गया तो इसका असर योजना पर भी पड़ेगा। योजना में देरी का खामियाजा स्थानीय उपभोक्ताओं को झेलना पड़ेगा। क्षेत्र में इस समय पहले से ही पेयजल संकट चल रहा है। लोग चाहते हैं कि पेयजल निगम जल्द से जल्द अपने कार्य को पूरा करे। पेयजल निगम के यांत्रिक खंड की भूमिका इस योजना में महत्वपूर्ण है। चूंकि अनेक ट्यूबवेल का काम लटका हुआ है। जिन्हें इस समय तेज गति से किया जाना जरुरी है। यदि ईई का तबादला नहीं रोका गया तो स्थानीय लोगों का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिलकर उन्हें लोगों की समस्या से अवगत कराएगा। गौरतलब है कि पेयजल निगम की आवासीय कलोनी में विभाग के उच्चाधिकारियों के बीच व्हाघ्ट्सएप चौट को लेकर पिछले दिनों मारपीट का प्रकरण सामने आया था। जिसमें कुछ अधिकारियों का नाम सामने आया था। जितेन्द्र देव भी इस प्रकरण से जुड़े हुए थे। लिहाजा उनका तबादला विभागीय रुप से टिहरी कर दिया गया है। वीरू बिष्ट ने बताया कि नया अधिकारी योजना के साथ जब तक तालमेल बैठाएगा तब तक काफी समय व्यर्थ चला जाएगा। आम उपभोक्ताओं का सब्र भी अब जवाब देने लगा है। लिहाजा पेयजल निगम का फोकस इस महत्वपूर्ण योजना को प्राथमिकता से पूरा करने पर होना चाहिए। बैठक में मोहन सिंह रावत, विजेन्द्र कुमार, निजाम, लच्टु टंडन, सरिता देवी, बाला देवी, गोवर्द्धन प्रसाद लखेड़ा आदि मौजूद थे।