बीरोंखाल ब्लॉक की 12 ग्राम सभाओं में गहराया पेयजल संकट
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : बीरोंखाल के 12 ग्राम सभाओं में पानी का संकट गहरा गया है। डुमैला मल्ला-बीरोंखाल पंपिंग पेयजल योजना से दो दिनों से पानी नहीं आपूर्ति नहीं होने से सीएचसी बीरोंखाल, बीरोंखाल बाजार सहित कई गांवों में पानी कि किल्लत हो गई हैं। जिससे लोगों को भारी दिक्कतों का समाना करना पड़ रहा है। ग्रामीण जल संस्थान से जल्द से जल्द पानी की आपूर्ति सुचारू करने की मांग की है।
ग्रामीणों का कहना हैं कि पानी नहीं आने से लोगों को कई किलोमीटर से पानी ढोने को मजबूर हैं। वहीं भटवाडू-रगड़ीगाड़ पेयजल योजना भी पर एक सप्ताह पानी नहीं आ रहा हैं। बीरोंखाल व्यापारी संजय सिहं, अनिल डिमरी, गिरीश रावत ने बताया कि डुमैला मल्ला-बीरोंखाल पंपिंग योजना पर पानी सप्लाई नहीं होने से डुमैला मल्ला, नाकुरी, सिसई, ब्लाक, अस्पताल, बीरोंखाल बाजार, डागू, भमरई आदि गांवों में पानी नहीं आने से ग्रामीण कई किलोमीटर दूर से पानी लानें को मजबूर हैं। उन्होनें बताया कि विभाग द्वारा इन गांवों में पानी की सप्लाई करने के लिए टैंकर की व्यवस्था तक नहीं कर रखी है। बीरोंखाल ब्लाक, अस्पताल के कर्मचारी रिखाड़, मैठाणाघाट से टैक्सियों में पानी ला रहें हैं। वहीं रगडीगाड़ निवासी अनिल सिंह का कहना है कि उनके गांवों में जल संस्थान की दो पेयजल योजना है लेकिन दोनों योजनाओं में पानी नहीं आ रहा हैं। इससे ग्रामीणों के सामने पेयजल की समस्या खड़ी हो गई हैं। जलसंसथान अवर सहायक अभियंता सौरभ पांडे से संपर्क करने पर बताया कि बारह ग्रामसभाओं में शीघ्र पानी की सप्लाई सुचारु कर दी जाएगी।