बाराकोट के बाप: में पेयजल संकट गहराया
चम्पावत। बाराकोट के गल्लागांव में बीते पांच दिनों से जल संकट गहराया हुआ है। ग्रामीण दूर दराज के प्रातिक स्त्रोतों से पानी ढो रहे हैं। लगातार क्षेत्र में पेयजल किल्लत बढ़ती जा रही है। गांव के लिए सलना पेयजल योजना से पानी की आपूर्ति की जाती है। ग्रामीणों का आरोप है कि जल संस्थान लाइन की मरम्मत करने में हीला हवाली कर रहा है। कई बार उच्चाधिकारियों से भी इस बारे में शिकायत की गई, लेकिन जन सुविधा की अनदेखी की जा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में मौजूद प्रातिक जल स्रोत और हैंडपंप में सुबह से लेकर शाम तक पानी भरने के लिए भीड़ लगी रहती है। पानी के अभाव में पशुपालकों की दिक्कतें भी बढ़ गई हैं। कामकाजी महिलाओं ने कहा कि उनका पूरा समय पानी भरने में ही जाया हो रहा है, जिससे वे घर के अन्य काम नहीं कर पा रही हैं। बाराकोट जल संस्थान के एई प्रशांत वर्मा ने बताया कि लाइन ठीक कर दी गई है, लोगों को मांग के अनुसार पानी देने का प्रयास किया जा रहा है।