भंतोला में गहराया पेयजल संकट, ग्रामीणों ने किया खाली बर्तनों के साथ प्रदर्शन
चम्पावत। चम्पावत के दूरस्थ गांव भंतोला में पानी की समस्या का समाधान न होने पर ग्रामीणों का धैर्य जवाब दे गया। ग्रामीणों ने संबंधित विभाग के खिलाफ खाली बर्तनों के साथ प्रदर्शन कर शीघ्र पेयजल आपूर्ति की मांग की है। ग्रामीण नवीन राम, भगत राम, भुवन राम, गंगा देवी, मुन्नी देवी, सुनीता देवी, रमेश राम ने बताया कि पिछले साल आपदा के दौरान पाइप लाइन के टूट जाने से ग्रामीण गधेरों से पेयजल की आपूर्ति करने को मजबूर हैं। कहा कि एक साल से अधिक का समय हो गया है। लेकिन क्षतिग्रस्त पाइप लाइन को ठीक नहीं किया गया है। इससे गांव की कामकाजी महिलाओं का आधा दिन पानी ढोने में बर्बाद हो रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि क्षतिग्रस्त लाइन की मरम्मत के लिए कई बार जल संस्थान को लिखित और मौखिक सूचना दी। लेकिन कोई कार्यवाई नहीं हो सकी। ग्रामीणों ने शीघ्र क्षतिग्रस्त लाइन के दुरस्तीकरण की मांग की है। ऐसा न करने पर मुख्यालय आकर धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है। इधर, जल संस्थान के अपर अभियंता हेमंत फुलारा ने बताया कि लाइन के दुरस्तीकरण के लिए टेंडर प्रकिया प्रकिया शुरु कर दी गई है। जल्द ही पेयजल लाइन की मरम्मत कर पेयजल व्यवस्था सुचारु कर दी जाएगी।