ट्यूबवेल की मोटर खराब, ग्रास्टनगंज में गहराया पेयजल संकट
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर एक ग्रास्टनगंज में एक बार फिर से ट्यूबवेल की मोटर फुंकने से पेयजल आपूर्ति ठप हो गई है। आक्रोशित वार्डवासियों ने जल्द समस्या के निकराकरण की मांग की है। कहा कि गर्मी शुरू होते ही मोटर खराब होने लगती है।
ग्रास्टनगंज में स्थापित ट्यूबवेल से सनेह क्षेत्र के ग्रस्टनगंज, रतनपुर, कुंभीचौड़ आदि क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति की जाती है। पिछले दो दिनों से ट्यूबवेल की मोटर फुंकने से क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति बाधित हो गई है। गर्मी में क्षेत्र के लोगों को पानी के लिए भटकना पड़ रहा है। स्थानीय नागरिक राजेश थपलियाल ने जल संस्थान पर लोगों को परेशान करने का आरोप लगाया। कहा कि प्रत्येक एक से दो महीने में ट्यूबवेल की मोटर फुंक जाती है, जिसकी मरम्मत में विभाग कई दिन लगा देता है। बार-बार फुंक रही मोटर का विभाग कोई समाधान नहीं निकाल पा रहा है, जिसका खामियाजा क्षेत्र के लोगों को भुगतना पड़ रहा है।