ठंडी पड़ी योजना, कठुली में पेयजल संकट
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : विकास क्षेत्र एकेश्वर के ग्राम सभा कठुली में पिछले एक सप्ताह से पेयजल संकट बना हुआ है। ग्रामीणों को पेयजल की तलाश में प्राकृतिक स्रोतों के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। 1980 के दशक में जल संस्थान ने कठुली, नावा, थापलू, अमोठा के लिए उच्चाकोट-कठुली पेयजल योजना का निर्माण किया था। कुछ वर्ष तक तो योजना से बेहतर लाभ मिलता रहा। लेकिन, धीरे-धीरे पेयजल लाइन बदहाल होने के बाद सप्लाई बंद होने लगी। आलम यह है कि गर्मी के मौसम में पेयजल आपूर्ति पूर्ण रूप से बंद हो गई है। ग्रामीणों ने बताया कि विभाग मरम्मत के नाम पर प्रतिवर्ष इस योजना पर लाखों रुपए खर्च करता है। लेकिन, कोई लाभ नहीं मिल रहा। कठुली निवासी हरेंद्र सिंह रावत ने बताया कि समस्या से कई बार विभाग को अगवत करवाया जा चुका है। लेकिन, अब तक हालात जस के तस बने हुए हैं। पेयजल योजना पर नए सिरे से पाइप लाइन बिछाने का कार्य किया जाना चाहिए, जिससे ग्रामीणों को बेहतर लाभ मिल सकें।