पदमपुर में पेयजल संकट, भीषण गर्मी में पानी को तरसे लोग
नलकूप खराब होने से क्षेत्र में बनी है पेयजल समस्या
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड नंबर 20 व 21 में पिछले दो दिन से पेयजल आपूर्ति ठप पड़ी हुई है। वार्डवासियों को पानी के लिए भीषण गर्मी में इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। शिकायत के बाद भी जल संस्थान क्षेत्र में पेयजल टेंक भेजने को तैयार नहीं है। आक्रोशित वार्डवासियों ने जल्द समस्या का निराकरण नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। कहा कि जनता की अनदेखी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
घराट स्थित नलकूप से वार्ड के करीब एक हजार परिवारों को पेयजल उपलब्ध करवाया जाता है। लेकिन, पिछले दो दिन से क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति पूरी तरह ठप पड़ी हुई है। वार्डवासी सुषमा कंडवाल, आशुतोष बौंठियाल ने बताया कि प्रत्येक वर्ष गर्मी के मौसम में जल संस्थान का नलकूप जवाब देने लगता है। ऐसे में वार्डवासियों को पानी की समस्या से जूझना पड़ता है। बताया कि नलकूप में लगी मोटर वर्षों पुरानी है। जिससे वह हर दूसरे दिन खराब हो जाती है। पुरानी मोटर को बदलकर नई मोटर लगवाने के लिए कई बार जनप्रतिनिधि व जल संस्थान को पत्र दे चुके हैं। लेकिन, हालात जस के तस बने हुए हैं। जल संस्थान क्षेत्र में पेयजल टैंकर भी नहीं भेज रहा। ऐसे में वार्डवासियों का पूरा दिन केवल पानी की तलाश में ही बीत रहा है। वार्डवासियों ने जल्द समस्या का निराकरण नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। कहा कि वार्डवासियों की अनदेखी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।