तिलौन में एक माह से पेयजल किल्लत
चम्पावत। तिलौन के ग्रामीण एक माह से पेयजल के लिए तरसे रहे हैं। इससे ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। समस्या से परेशान ग्रामीणों ने डीएम को ज्ञापन दिया है। ग्रामीण सुरेश सिंह मेहता, नवीन चंद्र पांडेय, हरीश पांडेय, प्रमोद सिंह मेहता, जोगादत्त आदि का कहना है कि तिलौन गांव में बीते एक माह से पानी की एक बूंद नहीं टपकी है। उनका कहना है कि एक माह पूर्व ग्रामीणों ने ललुवापान स्थित मुख्य स्रोत और दोनों टैंकों की सफाई भी की थी। बताया कि इस संबंध में विभागीय अधिकारियों को कई बार जानकारी दी गई। लेकिन उनकी समस्या का समाधान नहीं हो सका है। ग्रामीणों का कहना है कि लोग नौले और धारों से पानी लाकर प्यास बुझा रहे हैं। इसके अलावा ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि ताराचौड़ स्थित मुख्य टैंक से तिलौन गांव के लिए बनाई गई मुख्य पाइप लाइन से अवैध रूप से कनेक्शन दिए गए हैं। इस वजह से भी गांव में पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है।