पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त, सड़क पर बह रहा हजारों लीटर पानी
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : नानघाट पेयजल योजना का पाइप लाइन फैड़खाल और चौबट्टा के बीच लीक होने से सड़क पर प्रतिदिन हजारों लीटर पानी बह रहा है। वहीं सड़क पर गड्ढे होने से हर समय दुर्घटना का खतरा बना हुआ है। स्थानीय लोगों ने विभाग से जल्द से जल्द पेयजल लाइन की मरम्मत कराने की मांग की है।
सिंगोरी की प्रधान सरोजनी देवी, सुमन नेगी, महेंद्र सिंह, हुकुम सिंह आदि ने बताया कि नानघाट पेयजल योजना का पाइप लाइन फैड़खाल और चौबट्टा के बीच लीक हो रही है। जिससे सड़क पर हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है। बताया कि पेयजल सड़क पर लीक होने से सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए है। जिससे दोपहिया और अन्य वाहन चालक जान जोखिम में डालकर सफर करने को मजबूर है। बताया कि इससे पूर्व संबंधित विभाग को भी अवगत कराया गया था। विभाग ने पाइप लाइन को ठीक किया, लेकिन फिर से यहां पर पेयजल लीक होने से लोगों को आवाजाही करने में समस्याएं हो रही है।