पेयजल मंत्री पर सीमांत की अनदेखी का आरोप
पिथौरागढ़। कांग्रेस के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता ने पेयजल मंत्री पर एम्स खोलने को लेकर सीमांत की अनदेखी के आरोप लगाए हैं।कहा वे व उनकी सरकार एम्स के नाम पर सीमांत के लोगों को गुमराह कर रहे हैं। जोशी ने कहा पेयजल मंत्री विशन सिंह चुफाल इसी जिले के विधायक हैं इसके बाद भी यहां एम्स नहीं खोलना चाहते, यह सीमांत के लोगों की सरासर अनदेखी है। कांग्रेस के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता कहा एम्स के नाम पर भाजपा सरकार व उसके नेता सीमांत के लोगों में भ्रम की स्थिति पैदा कर राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश कर रहे हैं। कहा चुफाल सीमांत के जिन लोगों ने उन्हें हमेशा ताज पहनाया उनकी अनदेखी कर अल्मोड़ा में एम्स खोलने की बात कर रहे हैं। कहा पिथौरागढ़ में एम्स खुलने से बागेश्वर, चंपावत, अल्मोड़ा के साथ ही पड़ोसी देश नेपाल व सेना को भी इसका बढ़ा लाभ होगा। जोशी ने पिथौरागढ़ विधायक चंद्रा पंत का यहां एम्स खोलने की बात कहने को स्वागत योग्य कदम बताया है।