विकराल हो रही पेयजल समस्या, बूंद-बूंद पानी को तरसे वार्डवासी
ग्रास्टनगंज, कुंभीचौड़ व विशनपुर क्षेत्र में बनी है पेयजल समस्या
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : भीषण गर्मी के बीच क्षेत्र में पेयजल किल्लत भी विकराल होती जा रही है। चिलचिलाती धूप के बीच क्षेत्रवासियों को पानी की तलाश में इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। हालत यह है कि ग्रास्टनगंज, कुंभीचौड़ व विशनपुर क्षेत्र में पिछले तीन दिन से पेयजल आपूर्ति ठप पड़ी हुई है। आक्रोशित वार्डवासियों ने जल्द समस्या का निराकरण नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। कहा कि व वार्डवासियों की अनदेखी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
ग्रास्टनगंज, कुंभीचौड़ व विशनपुर क्षेत्र की करीब तीन हजार से अधिक आबादी को जल संस्थान के नलकूप से पेयजल आपूर्ति की जाती है। लेकिन, पिछले कई दिनों से नलकूप की मोटर खराब पड़ी हुई है। नतीजा, भीषण गर्मी के बीच वार्डवासियों को पेयजल समस्या से जूझना पड़ रहा है। सुबह से ही वार्डवासी हाथों में खाली बर्तन पकड़कर चिलचिलाती धूप में पानी की तलाश में भटक रहे हैं। वार्डवासी मुन्नी देवी, शांति देवी ने बताया कि गर्मी शुरू होते ही पेयजल किल्लत विकराल होने लगती है। दरअसल, नलकूप में लगी मोटर दशकों पुरानी है, जिससे वह अधिक लोड नहीं उठा पाती और हर बार खराब हो जाती है। नलकूप की मोटर बदलने के लिए कई बार जनप्रतिनिधि व अधिकारियों से शिकायत भी कर चुके हैं। लेकिन, हर बार पुरानी मोटर की ही मरम्मत करवाई जाती है। प्यास बुझाने के लिए कई परिवार बाजार में महंगे दामों में पानी का टैंकर मंगवा रहे हैं। कहा कि यदि यही स्थिति रही तो वार्डवासियों को आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा।