पेयजल योजना ठप, पानी को भटक रहे लोग
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : जल संस्थान की लापरवाही के कारण जयहरीखाल पंपिंग पेयजल योजना पिछले एक माह से ठप है। विभाग खानापूर्ति के लिए सप्ताह में एक-दो दिन पानी की आपूर्ति कर रहा है। इससे जयहरीखाल समेत आसपास के गांवों में पेयजल संकट बना हुआ है। स्थिति यह है कि लोग दूर स्थित प्राकृतिक स्रोत से पानी ढोने को मजबूर हैंं।
ब्लॉक प्रमुख दीपक भंडारी ने बताया कि कटेरोला झारा पानी पर बनी जयहरीखाल पंपिंग पेयजल योजना से ब्लॉक मुख्यालय जयहरीखाल समेत जैहरी, सकमुंडा, लिंगवाना, पौखाल आदि गांवों में पेयजल आपूर्ति की जाती है। लेकिन पिछले दो-तीन सप्ताह से पेयजल आपूर्ति ठप है। विभाग सप्ताह में एक या दो दिन पानी को महज 20 मिनट के लिए खोलकर अपना फर्ज पूरा कर रहा है, जिससे लोगों को पानी के लिए भटकना पड़ रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि जल संस्थान के अधिकारियों को कई बार अवगत कराने के बाद भी समस्या जस की तस बनी हुई है। स्रोत में पर्याप्त पानी होने के बाद भी विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के चलते उन्हें पेयजल समस्या से जूझना पड़ रहा है। कहा कि योजना की पाइप लाइन कई जगह क्षतिग्रस्त है। पेयजल टैंक की मरम्मत भी अब तक नहीं कराई गई है। वहीं भैरवगढ़ी पंपिंग योजना से भी विगत दो सप्ताह से पेयजल की आपूर्ति नहीं हो पा रही है।