वैद्य, नकोट बिलकेदार, धनचड़ा, दिगोली गांव में पेयजल किल्लत शुरू
श्रीनगर गढ़वाल : नगर निगम श्रीनगर के अंतर्गत वैद्य गांव, नकोट बिलकेदार, धनचड़ा और दिगोली गांव में बढ़ती गर्मी के साथ पेयजल किल्लत शुरू हो गई है। सोमवार को स्थानीय लोगों ने जल निगम के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन प्रेषित कर क्षेत्र के लिए नई पंपिंग पेयजल योजना बनाने की मांग की है।
ज्ञापन में भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र धिरवाण, जितेंद्र रावत, बिपेंद्र सिंह बिष्ट, विनोद बडोनी, गुड्डी देवी, शोभा बिष्ट, पूजा ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र का वैद्य गांव, नकोट बिलकेदार, धनचड़ा और दिगोली गांव में गर्मियों का सीजन शुरू होते ही पेयजल किल्ल्त हो जाती है। कहा कि ग्रामीण गदेरे से आने वाले पानी से ही अपनी प्यास बुझाते हैं। गर्मी शुरू होते ही पेयजल स्रोत में पानी कम हो जाता है, जिससे ग्रामीणों को हैडपंप के सहारे पेयजल की आपूर्ति करनी पड़ती है। बताया कि बिलकेदार से एनआईटी और घुडदौड़ी इंजीनियरिंग कॉलेज के लिए दो-दो अपलिफ्टिंग पेयजल योजना बनाई गई है, लेकिन क्षेत्र के लिए कोई भी योजना नहीं बनाई गई है। कहा कि पूर्व में क्षेत्रीय विधायक डा. धन सिंह रावत ने बिलकेदार क्षेत्र के लिए नयी पेयजल योजना बनाये जाने की घोषणा की थी। जिस पर विभाग सर्वें भी कर चुका है, किंतु एक साल बाद भी पेयजल योजना को लेकर कोई भी कार्यवाही अमल में नहीं लाई गयी है। ज्ञापन देने वालों में सीया, हरदीप, सरिता देवी, पिंकी नेगी, संजय रावत, राकेश उनियाल, मोनू भट्ट, सुभाष बमराड़ा, अर्जुन बुटोला, अंकित रावत आदि मौजूद थे। उधर नगर निगम की एई दीक्षा नौटियाल ने बताया कि नगर निगम के क्षेत्रांर्गत बिलकेदार में कैबिनेट मंत्री डा. धन सिंह रावत ने नई पेयजल पंपिंग योजना की घोषणा की थी। विभाग द्वारा एक माह के भीतर पेयजल पंपिंग योजना का इस्टीमेट तैयार कर दिया जाएगा। (एजेंसी)