चम्पावत। चम्पावत में पेयजल किल्लत बरकरार है। इस वजह से विभाग टैंकर के जरिए पानी बांट रहा है। उधर बीते दो दिन में हुई बारिश से जल स्रोतों में मामूली सुधार हुआ है। चम्पावत में विभागीय टैंकर और पिकअप वाहन से पानी बांटने का सिलसिला जारी है। शुक्रवार को मादली, जीआईसी रोड, तल्लीहाट, मल्लीहाट, मोटर स्टेशन, गोरलचौड रोड आदि क्षेत्रों में टैंकर और पिकअप से पानी बांटा गया। जल संस्थान के अपर सहायक अभियंता परमानंद पुनेठा ने बताया कि किल्लत के चलते एक दिन छोड़ कर लाइन से पानी बांटा जा रहा है।