चन्द्रापुरी में चार दिन से पेयजल किल्लत
रुद्रप्रयाग। निर्माणाधीन ककोला-जयकंडी मोटर मार्ग के चलते पिछले चार दिनों से चन्द्रापुरी सहित कई स्थानों पर पेयजल संकट बना है। क्षेत्रीय महिलाओं ने जल संस्थान के साथ ही कार्यदायी संस्था के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया। कहा कि यदि शीघ्र आपूर्ति नहीं हुई तो वह हाईवे जाम करने को बाध्य होंगी। स्थानीय निवासी निर्मला नेगी, उमा देवी, बीना मेहता, हरेंद्र नेगी, विमला जोशी, शकुंतला रावत, सोनी देवी, शशि देवी, नीता देवी आदि ने कहा कि बीते चार दिनों से चन्द्रापुरी बाजार, बस्ती, मडगाणी आदि गांवों में पानी नहीं है। एक जगह पर ना के बराबर पानी आ रहा और बड़ी संख्या में लोग वहां जमा हो रहे हैं साथ ही लोगों को एक किमी दूर जाने को मजबूर होना पड़ेगा। लोग अपने मवेशियों को भी पानी नहीं पिला पा रहे हैं। कहा कि यदि शीघ्र आपूर्ति नहीं की गई तो महिलाएं आंदोलन को बाध्य होंगी। जरूरत पड़ी तो केदारनाथ हाईवे भी जाम कर दिया जाएगा।