गाड़ीघाट व गिवईस्रोत में पेयजल किल्लत, वार्डवासियों में रोष
पिछले तीन दिन से गाड़ीघाट व गिवईस्रोत क्षेत्र में बनी है पेयजल किल्लत
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : नगर निगम क्षेत्र के वार्डों में पेयजल किल्लत कम होने का नाम नहीं ले रही है। हालत यह है कि गाड़ीघाट व गिवईस्रोत क्षेत्र में पिछले तीन दिन से पेयजल आपूर्ति ठप पड़ी हुई है। नतीजा, वार्डवासियों को पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है।
जल संस्था के नलकूप से गाड़ीघाट व गिवईस्रोत वार्ड के करीब एक हजार परिवारों को पेयजल उपलब्ध करवाया जाता है। लेकिन, पिछले तीन दिन से नलकूप खराब पड़ा हुआ है। नतीजा घरों में पानी नहीं पहुंचने से परिवारों की दिनचार्या प्रभावित होने लगी है। वार्डवासियों का पूरा दिन केवल पानी की तलाश में ही बीत रहा है। वार्डवासी संदीप सिंह, मुन्नी देवी, मोनिका देवी ने बताया कि गर्मी के मौसम में जल संस्थान का नलकूप जवाब देने लगता है। क्षेत्रीय जन की माने तो नलकूप में लगी मोटर दशकों पुरानी है। जल संस्थान नलकूप में लगी पुरानी मोटर को बदलने के बजाय हर बार खराब मोटर की ही मरम्मत करवाता है। नतीजा, मोटर कुछ समय चलने के बाद खराब हो जाती है। वार्ड में पेयजल किल्लत से सबसे अधिक परेशानी अकेले रहने वाले बुजुर्गों को हो रही है। कहा कि समस्या का बेहतर निराकरण हो, इसके लिए पुरानी मोटर के स्थान पर नई मोटर लगाया जाना आवश्यक है। वहीं, जल संस्थान के अधिशासी अभियंता संतोष कुमार का कहना है कि नलकूप मरम्मत का कार्य करवाया जा रहा है। जल्द ही समस्या का निराकरण कर लिया जाएगा।