खोला गांव में पेयजल किल्लत
श्रीनगर गढ़वाल : खिर्सू के खोला गांव में पेयजल आपूर्ति सुचारु न होने से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। ग्रामीण हैंडपंप के सहारे ही पेयजल की आपूर्ति कर रहें है। ग्रामीण अनील, अनुज, सीमा घिल्ड़ियाल, विनोद घिल्ड़ियाल ने कहा कि बीते दो माह से खोला गांव में पेयजल आपूर्ति पूर्ण रूप से बाधित है। बताया कि हर घर नल हर घर जल योजना के तहत लगे कनेक्शनों में भी पेयजल आपूर्ति नहीं हो रही है। जिससे ग्रामीणों को हैडपंप के सहारे ही प्यास को बुझा रहें है। बताया कि गर्मी के सीजन शुरू होते ही गांव में पेयजल सम्बंधित शुरू हो जाती है। लोगों ने जल्द पेयजल आपूर्ति को सुचारु किए जाने की मांग की है। (एजेंसी)