विद्युत आपूर्ति सुचारू न होने से रानीचौरी और चंबा में पेयजल किल्लत
नई टिहरी। चंबा व रानीचौरी में बीते कुछ दिनों बनी पेयजल किल्लत को लेकर विद्युत आपूर्ति सुचारू न होने के चलते परेशानी बढ़ी है। जिसे लेकर जल संस्थान के ईई सतीश चंद्र नौटियाल ने विद्युत विभाग के ईई को पत्र लिखकर विद्युत आपूर्ति सुचारू करने की मांग की है। पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि अनुरक्षित चंबा पंपिंग पेयजल योजना व रानीचौरी पंपिग योजना के तहत अलग-अलग फीडर से विद्युत आपूर्ति की जा रही है। जिन्हें वर्तमान में एक ही फीडर से दोनों पंपिंग योजनाओं को जोड़ दिया गया है। जिस कारण रानीचौरी व चंबा पंपिंग योजना में जलापूर्ति बाधित हो जा रही है। जिन्हें पूर्व की भांति पृथक किया जाना जरूरी है। चंबा पंपिंग योजना से शहर क्षेत्र में एक दिन छोड़कर जलापूर्ति की जाती है, किंतु प्रतिदिवस चार से पांच घंटे यहां पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहने से पंपिंग संचालन में व्यवधान पैदा हो रहा है। जिसे जलापूर्ति सुचारू की जानी संभव नहीं हो पा रही है। पेयजल की किल्लत को देखते हुये दोनों फीडरों को पृथक करने के साथ ही विद्युत व्यवधान को दूर करने की आवश्यकता है।