दुगड्डा ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत बल्ली व ग्राम पंचायत उर्तिच्छा में बनी है समस्या
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : दुगड्डा के अंतर्गत ग्राम पंचायत बल्ली व ग्राम पंचायत उर्तिच्छा में पेयजल समस्या बनी हुई है। हालत यह है कि पानी के अभाव में विद्यालयों में मिड-डे मिल तक नहीं बन पा रहा है। ग्रामीणों ने सरकारी सिस्टम से जल्द समस्या के निराकरण की मांग की है।
वर्तमान में ग्राम पंचायत बल्ली, उर्तिच्छा व तच्छाली गांवों में अस्सी से अधिक परिवार रहते हैं। दशकों पूर्व ग्रामीणों ने जमानत राशि जमा कर घर पर कनेक्शन लगवाए थे। इसके लिए चरेख गांव के समीप स्थित गदेरे से पेयजल लाइन बिछाई गई थी। लेकिन, वर्तमान में पेयजल लाइन में आ रही समस्या के कारण ग्रामीणों को पेयजल संकट से जूझना पड़ रहा है। ग्राम पंचायत बल्ली के प्रशासक वीरेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि गांव के लिए मात्र एक ही पेयजल लाइन बिछाई गई है। कई बार पेयजल लाइन में पत्ते व कचड़ा फंस जाता है, जिससे कई माह तक पानी की समस्या बनी रहती है। पानी नहीं आने के बाद भी जल संस्थान प्रतिमाह बिल वसूलता है। पानी के अभाव में राजकीय प्राथमिक विद्यालय बल्ली, राजकीय प्राथमिक विद्यालय उर्तिच्छा, राजकीय उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय उर्तिच्छा में दोपहर का भोजन भी नहीं बन पा रहा है। नतीजा, स्कूली बच्चे सरकार की मिड-डे मिल योजना से भी वंचित हैं।