दो माह से बनी हुई है पेयजल किल्लत, विभाग बना उदासीन
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर। नगर क्षेत्र के न्यू कमलेश्वर मोहल्ले में विगत दो माह से पेयजल
किल्लत बनी हुई है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि विभागीय अधिकारियों से कई बार गुहार लगाई जा चुकी है लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। स्थानीय लोगों ने जल संस्थान के सहायक अभियंता के माध्यम से अधिशासी अभियंता को ज्ञापन भेजकर शीघ्र समस्या के समाधान की मांग की है।
सोमवार को जल संस्थान कार्यालय पहुंचे नगर के न्यू कमलेश्वर के लोगों ने सहायक अभियंता को मांगों का ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि दो माह से वह भारी पेयजल समस्या से जूझ रहे है। कई बार गुहार लगाने के बाद भी उनकी समस्या को गंभीरता से नहीं लिया गया है। आक्रोशितों ने बताया कि उनके मोहल्ल में दूषित पेयजल आपूर्ति की जा रही है। इस दौरान नलों पर गंदे बदबूदार पानी की आपूर्ति से लोग परेशान है। पेयजल के लिए उन्हें हैंड पंपों और प्राकृतिक जल स्रोतों के चक्कर लगाने पड़ रहे है। स्थानीय लोगों ने आशंका जताई कि उनके क्षेत्र में आपूर्ति करने वाली पाइप लाइन पर कचरा व गाद जमा हो चुकी है। जिस कारण उनके घरों की लाइनें चौक हो गई है। स्थानीय लोगों ने जल संस्थान से शीघ्र समस्या के समाधान की मांग की है। इस मौके पर जल संस्थान के सहायक अभियंता कृष्णकांत ने आक्रोशितों को शीघ्र समस्या के समाधान का आश्वासन दिया है। ज्ञापन सौंपने वालों में शंकर मणी पांडे, शिवदत्त नैथानी, सुंदन दास निरमोही आदि शामिल थे।