गर्मी से पहले ही रूलाने लगी पेयजल किल्लत
गाड़ीघाट, गिवईस्रोत व कालाबड़ में बनी पेयजल समस्या
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : गढ़वाल के प्रवेश द्वार कोटद्वार में गर्मी का मौसम शुरू होने से पहले ही पेयजल किल्लत सताने लगी है। गाड़ीघाट, गिवईस्रोत व कालाबड़ के लोग पिछले एक सप्ताह से पेयजल को तरस रहे हैं। पानी के लिए लोग खाली बर्तन पकड़कर इधर-उधर की दौड़ लगाने को मजबूर हो गए हैं। शिकायत के बाद भी जिम्मेदार सिस्टम लापरवाह बना हुआ है।
गाड़ीघाट, गिवईस्रोत व कालाबड़ के करीब दो हजार परिवारों को गाड़ीघाट में स्थित नलकूप से पेयजल उपलब्ध करवाया जाता है। लेकिन, पिछले एक सप्ताह से यह नलकूप खराब पड़ा हुआ है। नतीजा वार्डवासी सुबह से ही पानी की तलाश में इधर-उधर भटक रहे हैं। वार्डवासियों ने बताया कि नलकूप में लगी मोटर काफी पुरानी हो चुकी है। जिससे आए दिन यह खराब हो जाती है। क्षेत्रवासी जनप्रतिनिधि व जल संस्थान के अधिकारियों से मोटर को बदलने की मांग कर रहे हैं। लेकिन, हर बार खराब मोटर की ही मरम्मत करवाई जाती है। ऐसे में गर्मी के मौसम में समस्या और अधिक विकट हो सकती है। पेयजल किल्लत के कारण वार्डवासियों की दिनचर्या प्रभावित होने लगी है। जल संस्थान की ओर से भेजे जा रहे पेयजल टैंक से भी वार्डवासियों को पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है